ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचाना
Google पर हम सभी के लिए जानकारी उपलब्ध कराने में भरोसा रखते हैं. हमारा मानना है कि जब लोगों को कई सोर्स से जानकारी मिलती है, तो यह समाज के लिए बेहतर होता है. यही वजह है कि हम Search से वेब नतीजे नहीं हटाते. हालांकि, कुछ मामलों में हम ऐसा करते हैं. जब लिस्टिंग और अन्य जानकारी, Search से जुड़ी सुविधाओं के तौर पर दिखाई जाती है, तो लोगों को यह जानकारी ज़्यादा भरोसेमंद या काम की लग सकती है. इन मामलों में, हम ज़्यादा पाबंदियों वाली नीतियां लागू करते हैं.

ज़रूरत के हिसाब से खास नीतियां बनाना


आपत्तिजनक कॉन्टेंट दिखने की वजह

नीति का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट की पहचान करना

नीति का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को रोकने के लिए, Google मुख्य तौर पर ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाले सिस्टम) का इस्तेमाल करता है. हमारे सिस्टम इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि वे किसी विषय पर उपलब्ध सबसे ज़रूरी और मददगार कॉन्टेंट को प्राथमिकता दें और नीतियों का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट न दिखाएं. कोई भी सिस्टम पूरी तरह से सटीक नहीं होता. अगर हमारा ऑटोमेटेड सिस्टम नीति का उल्लंघन करने वाले किसी कॉन्टेंट की पहचान न कर पाए, तो हमारी कोशिश रहती है कि आने वाले समय में ये बेहतर काम करें.
कुछ मामलों में, हम मैन्युअल ऐक्शन ले सकते हैं. इसका यह मतलब नहीं है कि Google, किसी पेज के नतीजों में हेर-फेर करने के लिए मैन्युअल क्यूरेशन करता है. इसके बजाय, समीक्षक हमारी नीति का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट की समीक्षा करते हैं. इसके बाद, समीक्षा के आधार पर कॉन्टेंट को ब्लॉक करने के लिए मैन्युअल ऐक्शन लेते हैं. यह ऐक्शन उन खास स्थितियों में ही लिया जाता है जिनके लिए ऐसा करना ज़रूरी है.