Google का इस्तेमाल करने वाले लोगों की बदलती ज़रूरतों और उम्मीदों को पूरा करने के लिए, Search में लगातार बदलाव होता आ रहा है. नॉलेज़ ग्राफ़ जैसे प्रयोगों के साथ अपने सिस्टम को अपडेट करने के पीछे हमारा मकसद है कि आपको मिलने वाले नतीजों में सुधार करके, उन्हें आपके लिए ज़्यादा काम का बनाया जाए.
मेट्रिक के विश्लेषण के लिए, हम आकलन के बेहद कड़े प्रोसेस से Search के लिए मुमकिन बदलाव करते हैं, ताकि हम यह फैसला ले सकें कि सुझाए गए बदलाव लागू किए जाएं या नहीं.
अनुभवी इंजीनियर और खोज से जुड़े विश्लेषक के साथ-साथ कानूनी और निजता विशेषज्ञ, आकलन और प्रयोगों से मिले इन डेटा की बहुत ध्यान से समीक्षा करते हैं. इसके बाद ही किसी तरह के बदलाव को मंज़ूरी दी जाती है. साल 2022 में, हमने 6,00,000 से भी ज़्यादा प्रयोग किए थे और इन प्रयोगों की मदद से, Search में 4,000 से भी ज़्यादा सुधार किए गए.