आपको काम के और भरोसेमंद नतीजे देने के लिए स्पैम का पता लगाना
Google यह पक्का करने के लिए अपने सिस्टम पर पूरा ध्यान देता है कि साइटें, गलत तरीकों और धोखेबाजी से Search के नतीजों में ऊपर न आएं. यह खास तौर पर इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि स्पैम वाली साइटें उपयोगकर्ताओं को नुकसान पहुंचा सकती है या उन्हें गुमराह कर सकती हैं.
स्पैम पॉपअप
देखें कि Google आपको Search पर कैसे सुरक्षित रखता है
देखें कि Google आपको Search पर कैसे सुरक्षित रखता है
वीडियो देखें
1:50
इनसे निपटने की क्यों ज़रूरत है
स्पैम साइटें गलत तरीकों से, Search के नतीजों में सबसे ऊपर दिखने की कोशिश करती हैं. इसके लिए, वे कीवर्ड को बार-बार इस्तेमाल करने या उपयोगकर्ता के कॉन्टेंट से अलग Google कॉन्टेंट दिखाने (जिसे क्लोकिंग भी कहते हैं) जैसी गलत तकनीकों का इस्तेमाल करती हैं. हैकर कई बार सही साइटों को स्पैम साइट में बदल देते हैं, जिससे लोग धोखाधड़ी या उससे भी बड़े खतरों का शिकार हो सकते हैं.
साल 2020 में ही, हमारे सिस्टम को हर दिन स्पैम वाले 40 अरब पेज मिले.
हम स्पैम को कैसे टारगेट करते हैं
हमारे पास साफ़दिशानिर्देश हैं, जो स्पैम वाली वेबसाइट या पेज के व्यवहार के बारे में बताते हैं और उल्लंघन की कार्रवाई होने पर हटाए जाने के ख़िलाफ़ अपील करने की बेहद आसान प्रोसेस के बारे में बताते हैं.
हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाले सिस्टम) कई तरह के स्पैम का पता लगा सकते हैं और उन्हें आपके सबसे ऊपर दिखने वाले Search के नतीजों से बाहर रख सकते हैं. ठीक उसी तरह, जैसे कोई ईमेल सिस्टम आपके इनबॉक्स को स्पैम से भरने से रोकता है.
बाकी के स्पैम से हमारी स्पैम हटाने वाली टीम मैन्युअल तरीके से निपटती है. यह टीम पेजों की समीक्षा करती है. अगर पेज वेबमास्टर गाइडलाइन का उल्लंघन करते हैं, तो उनको फ़्लैग करती है. ऐसे में, जब हम कॉन्टेंट पर मैन्युअल कार्रवाई करते हैं, तो हम उस कॉन्टेंट के मालिक को आगाह करने की कोशिश करते हैं, ताकि उसे समस्या सुलझाने में मदद मिल सके.
एक बार समस्या सुलझने के बाद, कॉन्टेंट के मालिक दोबारा समीक्षा का अनुरोधकर सकते हैं. हम दोबारा समीक्षा करने के लिए मिले सभी अनुरोधों को प्रोसेस करते हैं.
हम चाहते हैं कि वेबसाइट के मालिकों के पास वह जानकारी हो, जो उनकी साइट को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी है. इसलिए, हमने समय-समय पर वेबमास्टर के संपर्क और पहुंच से जुड़े संसाधनों में निवेश किया है. साल 2018 में, हमने वेबमास्टर को उनकी साइट पर स्पैम के बारे में जानकारी देने के लिए, 18 करोड़ से भी ज़्यादा मैसेज भेजे थे.

वेबसाइट को सुरक्षित और काम की बनाए रखने के लिए, स्पैम से निपटना रोज़मर्रा की चुनौती है.

Search के काम करने के तरीके को लेकर, हम पारदर्शीता बनाए रखना चाहते हैं. साथ ही, हमें इस बात को लेकर भी सावधान रहना पड़ता है कि ज़रूरत से ज़्यादा जानकारी न दे दी जाए. इससे लोगों को हमारे खोज के नतीजों से छेड़छाड़ करने और उपयोगकर्ता के अनुभव को खराब करने का मौका मिल सकता है.

हम एक बार इस गलती का खामियाज़ा भुगत चुके हैं. साल 1999 में, Google के संस्थापकों ने PageRank पर, सेमिनल पेपर प्रकाशित किया था, जो Google के एल्गोरिदम का एक अहम प्रयोग था, लेकिन इस पेपर के प्रकाशित होने के बाद, स्पैम करने वालों ने, लिंक के लिए आपस में ही पैसे चुकाकर, Google के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की.

Search एक बेहतरीन टूल है. यह लोगों को शानदार कॉन्टेंट ढूंढने, शेयर करने, और कॉन्टेंट तक पहुंचने में मदद करता है. भले ही, ये लोग किसी तरह कनेक्ट करें या कहीं भी रहते हों. हम यह पक्का करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं कि आपको सिर्फ़ अच्छी क्वालिटी के Search के नतीजे दिखें, न कि स्पैम. हम स्पैम से निपटने की अपनी तकनीक लगातार बेहतर बना रहे हैं. साथ ही, अच्छी क्वालिटी वाले वेब नेटवर्क को बढ़ावा देने और उसे कारगर बनाने के लिए, हम वेबमास्टर और दूसरों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

स्पैम वाली वेबसाइट हटाई जा रही है