Google आपके आस-पास की दुनिया के बारे में आपको बेहतर जानकारी देने की कोशिश में जुटा है. हमारे प्लैटफ़ॉर्म में शामिल तस्वीरों का मकसद है आपके अनुभव को बेहतर बनाना. साथ ही, इसकी मदद से आप आस-पास की या दुनिया भर की जगहों की झलक देख सकते हैं और उनके बारे में जानकारी पा सकते हैं. हम पूरी कोशिश करते हैं कि तस्वीरों का संग्रह उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी हो और उसमें ऐसी चीज़ें दिखें जिनके बारे में वे जानना चाहते हैं.
स्ट्रीट व्यू के तस्वीरों के संग्रह में बाहरी पक्ष या Google योगदान कर सकता है. आप हर इमेज में दिए गए योगदानकर्ता के नाम या आइकॉन को देखकर यह फ़र्क बता सकते हैं. किसी बाहरी पक्ष की ओर से कैप्चर करके 'Google मैप' पर प्रकाशित की गई तस्वीरों के संग्रह के मालिक, योगदान करने वाले व्यक्ति (या उनकी की ओर से असाइन किया गया प्रतिनिधि) होते हैं.
इस पेज पर, Google के योगदान से बने Street View की तस्वीरों के संग्रह की नीति के बारे में बताया गया है. उपयोगकर्ताओं के योगदान से बने Street View की तस्वीरों के लिए, कृपया Maps पर उपयोगकर्ताओं के योगदान से जुड़े कॉन्टेंट की नीति पढ़ें.
Google के योगदान से बने Street View की
तस्वीरों के संग्रह की नीति
Street View की तस्वीरों के संग्रह को देखने वाले सभी लोगों का अनुभव अच्छा और काम का हो, यह पक्का करने के लिए हमने Google के योगदान से बने Street View की तस्वीरों के संग्रह की नीति बनाई है. इसमें बताया गया है कि हम आपत्तिजनक कॉन्टेंट से कैसे निपटते हैं और Google Maps पर Street View की तस्वीरें पब्लिश करते समय किन बातों का ख्याल रखते हैं. हम अपनी नीति अपडेट कर सकते हैं. इसलिए, समय-समय पर इसे पढ़ते रहें.
स्ट्रीट व्यू का तस्वीरों का संग्रह रीयल-टाइम नहीं होता
Street View की तस्वीरों में कोई जगह वैसी ही दिखती है जैसी तस्वीरें कैप्चर किए जाने वाले दिन थी. इसके बाद, उन तस्वीरों को प्रोसेस करने में महीनों लगते हैं. इसका मतलब है कि आपको दिखने वाली तस्वीरें, कुछ महीने या कुछ साल पुरानी हो सकती हैं. कुछ जगहों पर हम कई सालों से तस्वीरें लेकर संग्रह में डाल रहे हैं और आपके पास टाइम मशीन सुविधा का इस्तेमाल करके समय के साथ तस्वीरों के उस संग्रह में आए बदलावों को देखने का विकल्प भी होता है.
धुंधला करना
Google Maps पर 'स्ट्रीट व्यू' की तस्वीरों का संग्रह प्रकाशित करते समय, Google लोगों की निजता की सुरक्षा के लिए कई तरह के कदम उठाता है.
हमने लाइसेंस प्लेट और चेहरे धुंधला करने के लिए सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी डेवलप की है. इसे Street View में Google के योगदान वाली तस्वीरों के संग्रह में पहचाने जाने लायक चेहरों और लाइसेंस प्लेटों को धुंधला करने के लिए बनाया गया है. अगर आपको लगता है कि आपके चेहरे या लाइसेंस प्लेट को ज़्यादा धुंधला किया जाना चाहिए या आपको अपना पूरा घर, कार या शरीर धुंधला करके दिखाना है, तो "समस्या की शिकायत करें" टूल का इस्तेमाल करके अनुरोध सबमिट करें.
आपत्तिजनक सामग्री
"समस्या की शिकायत करें" लिंक का इस्तेमाल करके भी आपत्तिजनक कॉन्टेंट को रिपोर्ट किया जा सकता है. हम इन कैटगरी के कॉन्टेंट को आपत्तिजनक मानते हैं, बशर्ते उस कॉन्टेंट का इस्तेमाल कला, शिक्षा या डॉक्यूमेंट्री के लिए न किया गया हो.
बौद्धिक संपत्ति के उल्लंघन
हम ऐसी इमेज या कॉन्टेंट को पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते हैं जिससे किसी के कॉपीराइट या कानूनी अधिकारों का उल्लंघन होता हो. ज़्यादा जानकारी पाने या डीएमसीए (DMCA) के तहत अनुरोध करने के लिए कॉपीराइट प्रक्रियाएं देखें.
अश्लील यौन सामग्री
हम साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते.
गैर-कानूनी, खतरनाक या हिंसक सामग्री
हम ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते जो गैर-कानूनी हो, खतरनाक या आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देता हो या जिसमें दिल दहलाने वाली या बेवजह की हिंसा हो.
उत्पीड़न करना और धमकी देना
हम ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते जो Street View का इस्तेमाल करके दूसरों को परेशान करता हो, धमकाता हो या उनकी बुराई करता हो.
नफ़रत फैलाने वाली भाषा
हम किसी व्यक्ति या समूह के ख़िलाफ़ उनकी नस्ल, जातीय मूल, धर्म, दिव्यांगता, लिंग, उम्र, राष्ट्रीयता, पूर्व सैनिक होने की स्थिति, यौन रुझान या लिंग पहचान के आधार पर हिंसा को बढ़ावा देने वाले कॉन्टेंट को पोस्ट करने अनुमति नहीं देते.
आतंकवाद संबंधी सामग्री
हम आतंकी संगठनों को भर्ती करने के साथ-साथ किसी भी मकसद के लिए इस सेवा का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देते. हम आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने, हिंसा भड़काने या आतंकी हमलों का जश्न मनाने जैसे आतंकवाद से जुड़े कॉन्टेंट को भी हटा देंगे.
बच्चे को खतरे में डालना
Google, बच्चों का उत्पीड़न या यौन शोषण करने वाले कॉन्टेंट के लिए ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाता है. इसमें यौन शोषण की सभी तस्वीरें और ऐसा हर कॉन्टेंट शामिल है जो बच्चों को सेक्शुअल तौर पर दिखाता है. अगर आपको ऐसा कॉन्टेंट दिखता है जो बच्चों के इस तरह के शोषण से जुड़ा है, तो कृपया उसे किसी के साथ शेयर न करें और न ही उस पर कोई टिप्पणी करें, फिर चाहे आपका मकसद उस कॉन्टेंट को Google की नज़र में लाना ही क्यों न हो. अगर आपको इंटरनेट पर इस तरह का कोई और कॉन्टेंट मिलता है, तो कृपया नैशनल सेंटर फ़ॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी) से सीधे संपर्क करें.
किसी व्यक्ति की पहचान बताने वाली जानकारी
हम ऐसे कॉन्टेंट को पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते जिसमें व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी हो, जैसे क्रेडिट कार्ड का ब्यौरा, स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी का इतिहास या सरकार की ओर से जारी की गई पहचान — भले ही, वह जानकारी आपकी हो या किसी दूसरे व्यक्ति की.