पता लगाएं कि हम कब, कहां, और कैसे 360 डिग्री वाली तस्वीरें इकट्ठा करते हैं

Google के रंग-बिरंगे Street View वाहन देखें और जानें कि हम दुनिया के नक्शे को बेहतर बनाने के लिए 360 डिग्री वाली तस्वीरों को कैसे इकट्ठा करते हैं.

Google Street View की तस्वीरों का संग्रह
Google Street View की तस्वीरों का संग्रह, ऐनिमेशन कार

फ़ोटोग्राफ़ी के स्रोत

Street View पर दिखने वाली फ़ोटो, Google और योगदान देने वाले लोगों से मिलती हैं.

हमारी सामग्री
योगदान देने वालों से मिला कॉन्टेंट

हमारी सामग्री

Google के मालिकाना हक वाली सामग्री में “स्ट्रीट व्यू” या “Google मैप” को क्रेडिट दिया जाता है. हम अपनी तस्वीरों के संग्रह में चेहरे और लाइसेंस प्लेट अपने आप धुंधला कर देते हैं.

नीति से जुड़ी जानकारी

Google Street View, जॉर्डन के पेट्रा शहर की तस्वीरें

योगदान देने वालों से मिला कॉन्टेंट

उपयोगकर्ता के योगदान वाली सामग्री में क्लिक/टैप करने योग्य खाते का नाम और कुछ मामलों में एक प्रोफ़ाइल फ़ोटो शामिल होती है.

नीति से जुड़ी जानकारी

Street View के लिए योगदान दें

Google Street View इमेज, फ़ेडेरिको डेबेटो ने ज़ांज़ीबार की तस्वीरों को मैप में जोड़ा

इस महीने कौनसा इलाका मैप कर रहे हैं

हम ड्राइविंग और ट्रैकिंग करके दुनिया भर में घूमते हैं, ताकि आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए तस्वीरें इकट्ठा कर सकें और आपके आस-पास की जगहों की जानकारी पाने में आपकी मदद कर सकें. नीचे इस बात की जानकारी दी गई है कि हमारी टीम, आपके आस-पास की जगह पर कब आने वाली है. वहां पहुंच कर टीम के लोगों से मिला जा सकता है.

तारीख इलाका
तारीख इलाका

हमारे काबू से बाहर की वजहों (जैसे मौसम या बंद सड़क वगैरह) की वजह से हो सकता है कि हमारी कारें काम नहीं कर रही हों या योजना में थोड़ा बदलाव हो जाए. कृपया इस बात का भी ध्यान रखें कि जब सूची में किसी खास शहर के बारे में बताया जाता है, तो उसमें वे छोटे शहर और कस्बे भी शामिल हो सकते हैं, जो वहां से कुछ ही दूरी पर हैं.

दुनिया के अजूबे जगहों की तस्वीरें लेने के लिए तैयार किए गए वाहन

हमने सातों महाद्वीपों की कई अनोखी जगहें देखी हैं और यह सिलसिला जारी है. सड़क की तस्वीरें लेने से पहले, हम कई बातों का ध्यान रखते हैं. जैसे, इलाके, वहां की जलवायु की स्थिति, जनसंख्या घनत्व वगैरह. इससे हमें वहां के लिए सही वाहन चुनने और बेहतरीन तस्वीरें इकट्ठा करने में मदद मिलती है.

Street View कार

तस्वीरें इकट्ठा करने के लिए, Street View कार का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा किया जाता है. इसकी छत पर कैमरा लगा होता है. इससे हमें दुनिया भर में एक करोड़ मील से भी ज़्यादा एरिया की तस्वीरें कैप्चर करने में मदद मिली. यहां तक कि हमने ऐसी तस्वीर भी कैप्चर की जिसमें घोड़ा केला खा रहा है.
Street View कार

ट्रेकर

ट्रेकर एक तरह का पोर्टेबल कैमरा सिस्टम है. इसे बैकपैक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर पिकअप ट्रक के ऊपर और स्नोमोबाइल या किसी बाइक पर लगाया जा सकता है. इससे हमें संकरी गलियों में या उन जगहों पर तस्वीरें इकट्ठा करने में मदद मिलती है जहां वाहन नहीं ले जाया जा सकता. जैसे, इंका काल का माचू पीचू किला.
ट्रेकर

मैप को बेहतर बनाया जा रहा है

तस्वीरें इकट्ठा करने के बाद हमारा अगला कदम इन्हें आपकी स्क्रीन तक पहुंचाना है. यहां इस बात की झलक दिखाई गई है कि हमारी टीम पर्दे के पीछे कैसे काम करती है.

  • तस्वीरों का संग्रह इकट्ठा करना

    स्ट्रीट व्यू में कोई जगह दिखाने के लिए सबसे पहले हमें सचमुच वहां जाकर घूमना पड़ता है और फ़ोटो खींचनी होती हैं. यह तय करने के लिए कि सबसे अच्छी तस्वीरों का संग्रह कब और कहां लिया जा सकता है, हम बहुत-सी चीज़ों पर बारीकी से सोचते हैं, जिनमें मौसम का हाल और अलग-अलग इलाकों की आबादी शामिल है.

  • इमेज एक सीध में रखना

    हर इमेज को मैप पर उसकी भौगोलिक जगह से मिलाने के लिए, हम GPS, गति और दिशा मापने वाली कार पर लगे सेंसर के सिग्नल मिलाते हैं. इससे हमें कार का सही रास्ता फिर से बनाने, ज़रूरत के हिसाब से इमेज झुकाने और उन्हें फिर से एक सीध में रखने में मदद मिलती है.

  • फ़ोटो को '360º फ़ोटो' में बदलना

    '360º फ़ोटो' में आने वाली खाली जगहों से बचने के लिए, आस-पास लगे कैमरे थोड़ा सा ओवरलैप करने वाली तस्वीरें खींचते हैं और उसके बाद हम इन फ़ोटो को आपस में 'स्टिच' कर 360 डिग्री की एक इमेज बनाते हैं. फिर हम 'जोड़ वाले हिस्सों' को कम करने और ट्रांज़िशन को आसान बनाने के लिए खास इमेज प्रोसेसिंग एल्गोरिद्म लागू करते हैं.

  • आपको सही इमेज दिखाना

    कार के लेज़र को सतह से परावर्तित होने में लगने वाला समय हमें यह बताता है कि कोई इमारत या ऑब्जेक्ट कितनी दूर है. इससे हमें जगहों के 3D मॉडल बनाने में भी मदद मिलती है. वहीं, जब आप ऐसी जगह पर हों जो Street View में दूर तक खाली दिखे, तो इस मॉडल की मदद से आपको उस जगह का सबसे अच्छा पैनोरामा दिखेगा.

हम कहां जा चुके हैं

मैप पर नीले इलाके दिखाते हैं कि Street View की सुविधा कहां उपलब्ध है. ज़्यादा जानकारी के लिए ज़ूम इन करें या Google Maps पर ब्राउज़ करें.

ज़्यादा जानें