'Street View' ने पहाड़ों से घिरे और ज़्यादा एक्सप्लोर न किए गए बौद्ध देश भूटान को, और जान पाने का रास्ता दुनिया के लिए खोल दिया.

हिमालय की गोद में बसा भूटान, हमेशा से पहाड़ी रास्तों, हरी-भरी वादियों, और शांत नदियों वाला देश रहा है. इसलिए, भूटान सरकार ने Street View के साथ मिलकर, एक साल के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की, ताकि इन छिपे हुए खूबसूरत नज़ारों को दुनिया के सामने लाया जा सके. साथ ही, भूटान के पर्यटन और सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिले.

कई रुकावटों के बाद वीडियो बनाने की अनुमति मिली. इसके बाद, टूरिज़्म काउंसिल ऑफ़ भूटान ने Google Singapore की तकनीकी सहायता टीम के साथ मिलकर, इस प्रोजेक्ट को मई 2020 में लॉन्च किया. Street View ने इस काम के लिए दो Ricoh Theta V कैमरे और एक Insta360 Pro कैमरा उपलब्ध कराया. साथ ही, Street View के जानकारों ने भूटान जाकर ट्रेनिंग दी और समय-समय पर समस्या को हल करने के लिए सेशन भी आयोजित किए, ताकि यह प्रोजेक्ट अच्छी तरह से चलता रहे.

2,625.86 कि॰मी॰

फ़ोटो में दिखाया गया

23,98,285

तस्वीरें पब्लिश की गईं

74 लाख

देखे जाने की संख्या

भूटान की खूबसूरती को डिजिटल तरीके से दिखाने का प्रोजेक्ट

Street View के इस कार्यक्रम से पहले, भूटान के पास न तो कोई तकनीकी विशेषज्ञता थी और न ही कोई उपकरण था. इसलिए, भूटान के लिए उन पर्यटकों से जुड़ पाना आसान नहीं था जो भूटान आना चाहते थे. पर्यटकों के लिए भी भूटान की यात्रा की योजना बना पाना काफ़ी मुश्किल था. अब बौद्ध तीर्थयात्री से लेकर भूटाने आने की योजना बनाने वाला कोई भी व्यक्ति, आसानी से थिम्फू के किले जैसे मठों और पुनाखा के प्राचीन गांवों को वर्चुअल तरीके से खोज सकते हैं.

दुनिया के लोगों को भूटान की खूबसूरती से परिचित कराने की सरकार की यह योजना मील का पत्थर साबित हुई. इसके साथ ही, भूटान अपने डिजिटल सफ़र में, सूचना और संचार तकनीक में सक्षम समाज बनने की ओर एक कदम आगे बढ़ गया है.

भूटान का एक जाना-पहचाना रास्ता

Street View के स्मार्ट नेविगेशन ने पर्यटकों को मौका दिया है कि वे दुनिया की खूबसूरत जगहों के बारे में जान सकें. साथ ही, इस सुविधा से यात्रियों को अपनी पसंदीदा जगहों को चुनने और घूमने की भी आज़ादी मिली है. रीयल-टाइम के 360 डिग्री फ़ुटेज और स्थानीय परिस्थितियों के वर्चुअल टूर से पर्यटकों को यह जानने में मदद मिली है कि वे अपनी यात्रा को लेकर कैसी उम्मीदें कर सकते हैं. साथ ही, वे उसके हिसाब से घूमने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

 

Google Street View से भूटान, वर्चुअल प्लैटफ़ॉर्म पर आ गया है और इससे देश-दुनिया के लोगों को मदद मिली है. अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए, ज़मीन का सर्वे करने वाले लोग, कारोबार, सरकारी एजेंसी, शैक्षणिक संस्थान, और ऐसी अन्य संस्थाएं इसका इस्तेमाल कर सकती हैं.

-

दोरजी ध्राधुल, डायरेक्टर जनरल, टूरिज़्म काउंसिल ऑफ़ भूटान

 

भूटान के मैप में 4,000 अपडेट किए गए और Street View में 500 नए कारोबारों की जानकारी जोड़ी गई. इनकी मदद से, वहां रहने वाले लोगों को काफ़ी फ़ायदे मिले. लोग रीयल-टाइम ट्रैफ़िक अपडेट और रास्तों के सुझाव से लेकर स्थानीय कारोबारों के बारे में आसानी से जान पाए.

भूटान में Google Street View को मैप करने वाले लोग, कार पर कैमरा सेट कर रहे हैं

बेहतर 'Street View'

भूटान को दुनिया से जोड़ने के अलावा, सरकार के Street View कार्यक्रम ने कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की प्लानिंग करने में भी काफ़ी मदद की है. सदियों से छिपी रही वादियों के वीडियो बनाने का यह कार्यक्रम, भूटान की विरासत को बचाने की शुरुआत है. Street View की मदद से, सरकार यह जान सकती है कि सड़कों की हालत कैसी है. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर उनकी मरम्मत भी करा सकती है.

भूटान को एक्सप्लोर करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 38,394 वर्ग किलोमीटर के इस देश के अभी सिर्फ़ 20 शहरों को कवर किया गया है. अभी और भी शहरों को कवर करना बाकी है. साथ ही, नए इन्फ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के बारे में भी समय-समय पर मैप में अपडेट जोड़ने की प्लानिंग है. इसलिए, Street View की यह पहल अभी बस एक शुरुआत है.

Street View, तस्वीरों की मदद से पूरी दुनिया की जगहों को आपस में जोड़ता है. छिपी हुई खूबसूरत जगहों को शानदार तस्वीरों से दिखाने का यह कार्यक्रम, देश को एक बड़ा मोड़ दे सकता है. यह देश के विकास में भी अहम किरदार निभा सकता है.

ज़्यादा एक्सप्लोर करें

Street View के लिए खुद से ली गई तस्वीरें शेयर करें