सुरक्षा के लिए बनाया गया ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम)
Google, हर दिन करोड़ों खोज नतीजे प्रोसेस करता है. हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम, Google को बड़ी संख्या में होने वाली खोजों को मैनेज करने में मदद करते हैं.
हमारे सिस्टम इस तरह डिज़ाइन किए गए हैं कि वे पहचान लेते हैं कि किसी विषय से जुड़ा कौनसा कॉन्टेंट सबसे काम का हो सकता है. साथ ही, हमारे सिस्टम में यह खासियत भी है कि वे ऐसा कॉन्टेंट नहीं दिखाते जो कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है.
उदाहरण के लिए, हमारे रैंकिंग एल्गोरिदम इस तरह डिज़ाइन किए गए हैं कि सेफ़ सर्च बंद होने पर भी, वे अनचाही यौन गतिविधियां दिखाना कम कर देते हैं. इसके लिए वे पॉर्न या अश्लील कॉन्टेंट वाले ऐसे नतीजों पर पाबंदी लगाते हैं जिन्हें क्वेरी के ज़रिए खोजा न गया हो.
इंटरनेट पर बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी नीतियां
कॉन्टेंट की सुरक्षा और जानकारी पाने के लिए सर्च इंजन की ज़रूरत के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए, हमने बहुत सावधानी से Google Search की कॉन्टेंट नीतियां बनाई हैं.
जैसे कि हमारी एक नीति खास तौर पर 18 साल से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए है. इसके तहत वे खोज नतीजों से अपनी इमेज हटाने का अनुरोध कर सकते हैं. इससे इंटरनेट पर धमकी के खतरों को कम करने में मदद मिलेगी.
हम वैश्विक स्तर पर कई संस्थाओं के साथ काम कर रहे हैं, ताकि इंटरनेट पर कॉन्टेंट को सुरक्षित बना सकें. हमारे लिए कॉन्टेंट सुरक्षा के कई अहम मुद्दे हैं. जैसे कि बच्चों के यौन शोषण से जुड़ा कॉन्टेंट.
ज़रूरत के पलों में बेहतर जानकारी
जब आप संवेदनशील विषयों, जैसे कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी या किसी आपातकालीन स्थिति में जानकारी खोजते हैं, तो आपको खोज के नतीजों में आधिकारिक स्रोतों से मिली जानकारी दिखाने वाला पैनल या आपदा से बचाव के लिए दी गई जानकारी दिख सकती है.
यह जानकारी मान्यता प्राप्त आधिकारिक स्रोतों और वेब पर मौजूद आपातकालीन स्थिति के दौरान सहायता देने वाली सेवाओं के साथ साझेदारी करके मिलती है.